कड़ाके की सर्दी में बचाव हेतु जलवाया अलाव
बेल्थरारोड, बलिया। कड़ाके एवं ठिठुरन भरी सर्दी से राहत दिलाने के लिए शनिवार को सायंकाल नगरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत डिहवा में निवर्तमान ग्राम प्रधान इंदू देवी द्वारा जगह जगह अलाव जलवाया गया। अलाव जलाए जाने से ग्रामीण जन राहत की सांस लिए। इंदू देवी ने कहा कि इस भीषण सर्दी में अलाव ही बचाव का एकमात्र उपाय है। सर्दी से पशु पक्षी तक का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। कही कि गांव की एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते लोगो की सेवा करना हमारा पहला फर्ज है। अलाव जलवाने में निवर्तमान प्रधान के पुत्र एवं ओम इंदू देवी महाविद्यालय डिहवा के प्रबन्धक गोपाल जी गुप्त की भूमिका सराहनीय रही। इस मौके पर रवि यादव, पंकज राजभर, सतीश कुमार, जंग बहादुर राजभर, बृजेश कुमार, कृष्णकांत ठाकुर सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
संतोष द्विवेदी
No comments