सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का हुआ आयोजन
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के बलिया मार्ग स्थित गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर के संयोजकत्व में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कुल 101 दिव्यांग जनों को मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा व कार्यक्रम के संयोजक राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने दिव्यांग जनों में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल कान की मशीन, बैशाखी, स्टडी टेबल व अन्य उपकरणों का क्रमवार वितरण किया। विभिन्न प्रकार के उपकरण पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार देश हित व जनहित में लगातार कार्य कर रही है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए देश व प्रदेश की सरकार का जमकर बखान किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजय राय रिपुंजय, डॉ उमेश चंद, अजय खरवार, नन्हे गुप्ता, बबलू राय, विनय वर्मा, तहसीलदार सिकन्दरपुर, विशाल राजभर, गुड्डू यादव व शशि दुबे आदि लोग मौजूद रहें। अध्यक्षता अशोक राजभर व संचालन अजय राजभर ने किया।
रिपोर्ट : संतोष शर्मा
No comments