सीएचसी रेवती अंतर्गत सभी चार एडिशनल पीएचसी पर लगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला
रेवती (बलिया) सीएचसी रेवती अंतर्गत सहतवार, कुसौरीकला, हुसेनाबाद व भोपालपुर सभी चार एडिशनल पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया । आरोग्य मेला को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा । सुबह कोहरे के चलते लोगों का आवक कम रहा किन्तु 12 बजे से चटक धूप होते ही मरीजों की संख्या बढती गई । पीएचसी सहतवार डाॅ इरशाद , हुसेनाबाद डाॅ ममता , कुसौरीकला डाॅ अरविंद तथा भोपालपुर में डॉ. यशवंत सिंह ने विभिन्न रोगों से ग्रस्त मरीजों की जांच व उपचार किया । प्रभारी अधीक्षक डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार व डाॅ. रोहित रंजन सभी केन्द्रो का निरीक्षण कर संबंधित लोगों को आवश्यक निर्देश दिये ।
पुनीत केशरी
No comments