निशुल्क कैम्प में वितरित हुए आयुष्मान कार्ड
रेवती (बलिया) रविवार को ग्राम सभा चौबेछपरा में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रूपेश चौबे के नेतृत्व में निःशुल्क कैम्प के माध्यम से ग्राम सभा के आयुष्मान कार्ड पात्रों के बीच कार्ड का वितरण कराया गया । साथ ही श्रम रोजगार रजिस्ट्रेशन, विधवा-वृद्धा,राशन कार्ड का फार्म भरवाया गया ।
सुबह 10 बजे से देर सायं तक चले इस कैम्प में लगभग 250 लोगो के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण, 300 से ऊपर श्रम रजिस्ट्रेशन, तथा सैकड़ो की संख्या में पेंशन फार्म भरवाया गया ।कैम्प लगाने में अमन सर्विसेज की तरफ से चंदन,सूबेदार, आशीर्वाद का योगदान रहा ।
कैम्प में मुख्य रूप से बिजली चौबे,मन्दीप चौबे,सौरभ पाण्डेय,गौरव दुबे,गोल्डू चौबे,रंजय चौबे, संदीप पासवान आदि ने सहभागिता निभाई ।
पुनीत केशरी
No comments