Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अगर आपकों बलिया से करनी हैं रेल यात्रा तो हो जाये सर्तक, जानें क्यों


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया। बलिया-फेफना दोहरीकरण कार्य निर्धारित अवधि में पूरा नहीं होने पर रेल प्रशासन ने नान-इंटरलॉक अवधि का 2 फरवरी तक विस्तार किया है। इस दौरान फेफना एवं बलिया स्टेशनों पर 2 से 5 घंटे का ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा, जिसके चलते इंटरसिटी एक्सप्रेस जहां निरस्त रहेगी, वहीं छह रेल गाड़ियों का ओरिजनेशन और छह गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि दोहरीकरण के कार्य में अधिक समय लगने के कारण गाड़ी संख्या 05111 छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 055112 वाराणसी सिटी-छपरा इन्टरसिटी एक्सप्रेस एक व दो फरवरी को निरस्त रहेगी। जबकि सियालदह-बलिया एक्सप्रेस बलिया के स्थान पर छपरा में ही टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी छपरा-बलिया के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। साथ ही बलिया से चल कर सियालदह जाने वाली बलिया-सियालदह एक्सप्रेस दो फरवरी तक छपरा से ही ओरिजनेट होकर चलेगी। यह गाड़ी बलिया-छपरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। बताया कि इसके


अलावा कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस कोलकाता से 31 जनवरी को चलने वाली गाजीपुर सिटी के स्थान पर छपरा में ही टर्मिनेट होगी तथा छपरा-गाजीपुर सिटी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। जबकि गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक फरवरी को गाजीपुर सिटी से ओरिजनेट होने वाली गाड़ी छपरा से ओरिजनेट होकर चलेगी तथा गाजीपुर सिटी-छपरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस एक फरवरी को नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी बलिया के स्थान पर औड़िहार में ही टर्मिनेट होगी तथा औड़िहार-बलिया के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। जबकि बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस बलिया से दो फरवरी को प्रस्थान करने वाली औड़िहार से ओरिजनेट होकर चलेगी तथा बलिया-औड़िहार के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस और अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-फेफना-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी।

No comments