संपूर्ण समाधान दिवस : एक पखवाड़े के अन्दर समस्याओं का निदान हो जाए, वरना हो सकती है कार्रवाई : डीएम
बलिया: बैरिया तहसील में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी एसपी शाही ने जनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में समयांतर्गत शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। कोशिश यही हो कि मौका मुआयना करने के बाद निस्तारण हो, ताकि उसकी गुणवत्ता बेहतर हो। इस दौरान कुल 48 मामले आए, जिनमें 5 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
कोड़हरा उपरवार व छेडडीह में वरासत के ज्यादा मामले लंबित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। कानूनगो व लेखपालों को तलब किया और उनकी क्लास लगाते हुए चेतावनी दी कि एक हफ्ते के अंदर सभी मामले निस्तारित हो जाए। इस दौरान अवैध कब्जा, पेंशन, राशन एवं पुलिस से संबंधित मामले आए। जिलाधिकारी ने हर एक शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। पुलिस से संबंधित मामलों को पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने सुना और मातहतों को कड़े निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम प्रशांत नायक, सीएमओ डा राजेन्द्र प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी अभय सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत अजय कुमार गौतम, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी राजीव कुमार, सीओ आरके त्रिपाठी, तहसीलदार शिवसागर दुबे सहित अनेक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments