छेमी तोड़ने जा रही चार महिलाओं पर काल का पंजा बनकर झपटी पिकअप, एक की मौत
By: Dhiraj Singh
बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के पास सोमवार की सुबह ट्रैक्टर के साथ टोचन कर शहर की तरफ जा रही पिकअप की चपेट में आने से खेतों में काम करने जा रही पांच महिलाए गम्भीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान सीता देवी (55) निवासी मंसूरपुर देवरियाकला की मौत हो गई। वही नीलम देवी (35), रुकमणी राम (45), उर्मिला देवी (40), आशा देवी (45) की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया। सूचना पर फेफना थानाध्यक्ष राजीव मिश्रा व एसआई दशरथ उपाध्याय दलबल के साथ मौके पर पहुंच पिकअप व चालक को कब्जे में लेकर थाना चली गई।
बताया जा रहा है कि गाजीपुर जिले के पाताल गंगा से मटर की छेमी लादकर पिकअप गाड़ी समस्तीपुर बिहार के लिए चली थी कि लक्ष्मणपुर में खराब हो गई. रविवार की रात में ही वाहन स्वामी अपनी दूसरी पिक अप गाड़ी भेज कर बोरे में भरे मटर की छीमी को दूसरे गाड़ी पर लदवाया गाड़ी जैसे ही नरही थाने से एक किलो मीटर दूर स्थित लखनुआ मोड़ के पास पहुंची थी कि भोर में चार बजे घना कोहरा होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। फिर दूसरे गाड़ी पर मटर की छीमी लादकर भेजा गया। इसके बाद गड्ढे से गाड़ी को बाहर निकाल कर बलिया रिपेयरिंग के लिए जा रहा था कि सागरपाली के आगे बड़ा हादसा हो गया जिसको लेकर यही चर्चा रही की तमाम बाधाओं के बावजूद भी जो होनी था वह होकर ही रहा।
No comments