श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधी समर्पण अभियान के तहत निकली गई भव्य शोभा यात्रा
मनियर (बलिया) श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधी समर्पण अभियान के तहत गुरुवार को क्षेत्र मे भव्य शोभा यात्रा मनियर इण्टर कालेज के प्रांगण से निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों आरएसएस व भाजपा के लोग शामिल रहे।
शोभा यात्रा मनियर चान्दुपाकड़, बड़ी बजार, परशुराम स्थान, उत्तर टोला होते हुए कोआपरेटिव बैंक चौराहा, देवापुर, बस स्टैंड होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान केसरिया झंडा लहराते हुए भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम का उद्घोष करते हुए मन्दिर निर्माण में अंशदान सहयोग करने की अपील की गई। कहा कि मन्दिर निर्माण होना सभी हिन्दुओं के लिए गौरव की बात है।
शोभा यात्रा में राम, सीता , लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के साथ परम भक्त हनुमान जी की निकाली गई झांकीया आकर्षक का केन्द्र बनी रही।कोई अप्रिय घटना ना घटे इस लिए भारी मात्रा मे पुलिस बल मौजुद रही ।शोभा यात्रा में भृगु स्वर्णकार, प्रभुनाथ उपाध्याय, राजेश सिंह, शितांषु गुप्ता, टुनटुन सिंह, श्रीनिवास मिश्रा, कन्हैया सिंह, गोपाल युवा, शंकर सिंह, सतीश सिंह, डब्लू सिंह, लड्डू पाठक, राकेश पाठक, राजू सिंह आदि रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments