प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर पहले चरण में सैकड़ों लोगों को लगाया गया कोराना वैक्सिन का टीकाकरण
मनियर (बलिया) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर पहले चरण में सैकड़ों लोगों को कोराना वैक्सिन का टीकाकरण किया गया स्वास्थ विभाग के कर्मचारी वार्डब्वॉय, आंगनबाडी कार्यकर्ती आशाबहु सहित सुक्षाकर्मी मौजुद रहे वैक्सीन लगने के बाद करीब आधे घंटे तक उसकी देखभाल की जा रही थी । जिले से पहुंचे डब्लू एचओ नीरज सिह व मनियर प्रभारी चिकित्साधिकारी डां शहाबुद्दीन की देखरेख में सुरक्षित रखें गए फ्रीजर से वैक्सीन को निकाला गया । पहला टीका छितौनी निवासी मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता सिंह को लगाया गया। अपनी बारी के इन्तजार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू व एएनएम खड़ी रही। वहीं मनियर थाने के सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। टीकाकरण कराकर हंसती निकली आशा बहू उर्मीला देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी व इन्दू देवी ने बताया कि टीकाकरण कराना जनहित में सर्वोपरि है। मैं अपने गांव में प्रचार प्रसार कर सभी लोगों को टीकाकरण कराने कि अपील करूंगी। जिससे हमारे देश से कोरोना महामारी को भगाया जाय।
डां शहाबुद्दीन के अनुसार आज 100 लोगों का टीकाकरण किया गया। तथा आगामी 28 वह 29 जनवरी को 200-200 लोगों का टीकाकरण करने की योजना है। इस मौके पर डां संजय तिवारी, डां अजय सिंह, अंजनी पाण्डेय सहित सभी स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments