बजरंग महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने चलाया स्वच्छता अभियान
सन्तोष शर्मा
सिकन्दरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रविवार को द्वितीय एकदिवसीय शिविर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय संदवापुर में स्वच्छता अभियान चलाया। प्राथमिक विद्यालय के चारों तरफ घास फूस काट कर सफाई की। विद्यालय के दो कमरों को भी साफ किया गया। साथ ही विद्यालय के सामने की सड़क एवं बगल की गली की भी सफाई की। इसके पश्चात स्वयं सेवकों ने संदवापुर ग्राम सभा में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली, जिसका नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने किया। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने लोगों को स्वच्छता से होने वाले फायदे बताते हुए उन्हें जागरुक किया। प्राथमिक विद्यालय संदवापुर वापस आकर रैली एक सभा में तब्दील हो गई, जिसे कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा है। महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक सामुदायिक सेवा एवं जागरूकता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं।
No comments