Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय बालिका दिवस : यूकेजी की छः वर्षीय अक्षरा सिंह बनी एक घंटे की प्रभारी निरीक्षक

 


रेवती (बलिया) राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर स्थानीय थाने की एक घण्टे की प्रभारी निरीक्षक का कार्य यूकेजी की छात्रा 6 वर्षीय अक्षरा सिंह ने देखा। प्रभारी निरीक्षक के रूप में एक घण्टे तक विद्यमान अक्षरा ने अधीनस्थों को वर्दी ठीक से पहनने की नसीहत दिया । साथ ही थाना प्रांगण की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया । सेण्ट जोसेफ कान्वेन्ट स्कूल रावर्ट्स गंज की यूकेजी की छात्रा अक्षरा ने प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की फरियाद सुनकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया । अक्षरा के कुशल संचालन को देख सभी दंग रह गये। अक्षरा के साथ अनन्या यादव,अंशिका तथा अभिज्ञान की टोली रही। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह,साहबदीन यादव,मनोज सिंह,महेन्द्र जी,अरूण यादव,शैलेष, जे पी कन्नौजिया  आदि आदि रहे ।



पुनीत केशरी

No comments