Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डिलीवरी रुम को अपग्रेड करने पहुंचे आलाधिकारी


हल्दी, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के परिसर में मंगलवार को जिले के दो आलाधिकारी अचानक पहुंच गए।इस दौरान अफरा-तफरी मच गया।दरअसल यह अधिकारी गण जिले से चयनित डिलीवरी रूम को अपग्रेड करने के लिए आए थे।

मंगलवार को दोपहर बाद मुख्य विकास अधिकारी डा.विपिन जैन व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद डिलीवरी रुम का मुयायना किया ताकि अपग्रेड किया जा सके। और देखने के बाद दोनों अधिकारियों ने हरी झंडी दी। अधीक्षक डा। मोकर्रम अहमद को निर्देश देते हुए कहा कि यहां केवल टाइल्स का कार्य बाकी हैं जिसको पूरा कराया जायेगा ताकि काम करने लायक हो जाय। पत्रकारों ने सम्स्याओं से अवगत कराया तो मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रसाद ने कहा कि जो थोड़ी बहुत समस्या है उसे तत्काल दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बंद पड़े एक्सरे मशीन को चालू किया जाएगा। जहां तक विशेषज्ञ चिकित्सकों बात हैं इसके लिए बोले कि जिले में डाक्टरों की कमी है फिर भी प्रयास करेंगे कि यहां किसी को भेजा जाय। इस मौके पर जे. ई. सहित क्वालिटी कंट्रोलर रंजय, रजनी, डी पी एम् आर बी यादव, राकेश सिंह, डाक्टर जगनमोहन,राम प्यारे ,राजेश तिवारी,आदि सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments