मजदूरों से भरी पिक अप के पल्टी खाने से चार युवतिया चोटिल
रेवती (बलिया) क्षेत्र के डुमरिया ग्राम सभा के मंथरा के डेरा गांव से खेतों में मजदूरी करने हल्दी गांव जा रही महिला मजदूरों से भरी पिक अप के पल्टी खाने से युवतियों सहित एक दर्जन महिलाएं घायल गई ।
घायलों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तथा टेम्पु से ईलाज हेतू सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया । गंभीर रूप से घायल पूनम (17) , सनम (18), सीता (14 ), सकीना (13 ) वर्ष का उपचार किया गया। शेष सामान्य रूप से घायल महिलाओं का डुमरिया में ही निजि चिकित्सालय में उपचार हुआ । घटना के बाद पिक अप चालक मौके से फरार हो गया ।
पुनीत केशरी
No comments