स्वo विक्रमादित्य के पूण्यतिथि की पूर्व संध्या पर गोष्ठी
हल्दी, बलिया । पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. विक्रमादित्य पान्डेय के 14 वां पूण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उनके पैतृक गांव बसुधरपाह में बुधवार को गोष्ठी का आयोजक समाज सेवी सुशान्त कुमार पाण्डेय ने किया।
स्व. विक्रमादित्य के चित्र पर पूष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।जिसके मुख्य अतिथि सीनियर बेसिक शिक्षा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पान्डेय ने उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया।उसके बाद सुशांत पान्डेय ने कहा कि स्व. विक्रमादित्य पाण्डेय जी एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने एक शिक्षक होते हुऐ जन सेवा की भावना से पिण्डारी ग्राम सभा के प्रधान से अपने राजनितिक जीवन की शुरुआत किया और एक समय मे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे अपने कार्यकाल में जितने काम उन्होंने कराया सब अनुकरणीय है। साथ ही सुशान्त ने स्व. पाण्डेय जी के अधुरे सपने को पुरे करने का संकल्प लिया।इस मौके पर सुधाकर पान्डेय, तारा पान्डेय,शशिभूषण पान्डेय,अजय मिश्रा आदि रहे। अध्यक्षता विजय किशोर पाण्डेय व संचालन कृषि वैज्ञानिक हरीश पान्डेय ने किया।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments