Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वामी राधा कृष्ण ब्रह्मचारी की देखरेख में संपन्न हुआ श्री श्री 1008 स्वामी कमलन ब्रह्मचारी की पाचवीं पुण्यतिथि


बैरिया (बलिया) श्री श्री 1008 स्वामी कमलन ब्रह्मचारी का पाचवीं पुण्यतिथि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवपुर कपूर स्थित आश्रम प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ बुधवार को स्वामी राधा कृष्ण ब्रह्मचारी की देखरेख में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसने देश के कोने कोने से स्वामी जी के भक्तों ने आश्रम पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया  सातवें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया  जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।

उल्लेखनीय है कि स्वामी कमलन ब्रह्मचारी भ्रमण करते हुए लगभग 15 दशक पूर्व क्षेत्र में आए हुए थे और गंगा तट पर रहकर घोर तपस्या कर रहे थे ग्रामीणों ने ब्रह्मचारी जी से आगरा करके सुरक्षित स्थानों पर लाकर एक मठिया का रूप दिया गया तब से स्वामी जी यहीं के होकर रह गये स्वामी जी के आश्रम पर दर्जनों गायें बराबर रहते थी सभी गायों का नाम अलग-अलग था और नाम पुकारने पर गाय स्वामी जी के पास आकर खड़ी हो जाते थी आज भी गाय आश्रम में मौजूद है जो स्वामी जी के शिष्य राधा

कृष्ण ब्रह्मचारी के भी नाम से पुकारने पर गाय आश्रम के दरवाजे पर आकर खड़ी हो जाती है और जब आज्ञा मिलता है तो पुनः वापस अपने स्थान पर चली जाती है।



वी चौबे

No comments