Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में दूसरे चरण के छूटे 1146 फ्रंटलाइन वर्करों को लगा कोविड-19 का टीका

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह


जिले के 12 केन्द्रों में 26 सत्रों पर हुआ टीकाकरण


बलिया : कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के मॉप-अप राउंड में सोमवार को जिले के 12 केंद्रों पर 26 सत्र लगाकर छूटे हुये 1146 फ्रंट लाइन वर्करों को कोविड-19 टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया कि छूटे हुए फ्रंटलाइन वर्करों के लिए मॉप-अप राउंड चलाया गया। उन्हें फोन पर कॉल करके सूचना भी दी गयी थी। उन्होंने कहा कि मॉप-अप राउंड बीच-बीच में चलता रहेगा। दूसरी डोज 28 दिन बाद ही दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जो कर्मी पहला डोज लगा चुके हैं, उन्हें दूसरा डोज भी अनिवार्य रूप से लगवानी है।

यहां यहां लगे सत्र -

बलिया ट्रामा सेंटर, जिला महिला चिकित्सालय, पुलिस लाइन, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काजीपुरा, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेदुआ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा, सिकंदरपुर, नरही, रतसर, सियर, दुबहर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआर बारी, बांसडीह, वयना, नगरा, मुरली छपरा आदि।

सत्यापन के लिए आवश्यक :-

अगर आप कोविड – 19 टीकाकरण के लिए जा रहे हैं तो अपना एक पहचान पत्र ले आना न भूलें। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी एवं  पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड , स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड आदि में कोई एक हो सकता है।

No comments