Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

115 छात्र छात्राओं ने बैग वितरित



बेल्थरारोड, बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय मुशहर बस्ती उरैनी में शुक्रवार को एक सादे समारोह में खंड विकास अधिकारी नगरा प्रवीणजीत एवं एबीएसए निर्भय नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चो को बैग वितरित किया।समारोह में 115 नामांकित छात्र-छात्राओं में बैग वितरित किया गया।

              समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रवीण जीत ने अपने संबोधन में कहा कि जब परिषदीय विद्यालयों में कांवेंट जैसी शिक्षा बच्चों को दिलाएं जाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग कृत संकल्पित हो गया है तो निश्चित ही अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराना चाहिए।उन्होंने मौजूद शिक्षकों से कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। एबीएसए निर्भय नारायण सिंह ने मौजूद ग्रामीणों एवं अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब अपने बच्चों का दाखिला प्राइमरी स्कूलों में कराएं। उन्होंने भी मौजूद शिक्षकों को उनके कर्तव्य एवं दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि शिक्षण जैसे पुनीत कार्य में कतई कोताही ना बरतें और ज्ञान दान से बड़ा दान इस पृथ्वी पर कुछ भी नहीं है। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्रम प्रदान कर अभिनंदन किया। एआरपी संजय यादव, दयाशंकर, वरिष्ठ शिक्षक संकुल अशोक कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, एसएमसी अध्यक्ष, ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी उपस्थित रहे। संचालन करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह तेगा ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार ज्ञापित किया।


                                 

संतोष द्विवेदी

No comments