मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे 12 वर्षीय बालक की पिकअप की चपेट में आने से मौत
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के पाण्डेय के छपरा गांव में शनिवार की सायं मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे राज कुमार (12) पुत्र मनोज कुमार यादव निवासी गांव भिसिया की पिक अप की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया । घटना के बाद पिक अप चालक मौके से फरार हो गया । पुलिस द्वारा पिक अप को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
भिसिया गांव में सरस्वती की प्रतिमा रखी गई थी । शनिवार को विसर्जन के पश्चात सभी बालक वापस आ रहे थे। पांडेय के छपरा में पिक अप असंतुलित हो गया । पीछे बैक करते समय अचानक राजकुमार उसकी चपेट में आ गया । हादसे की जानकारी होते ही मौके पर गांव वालो की भीड़ लग गई । सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष परमानंद त्रिपाठी , एस आई अखिलेश नारायण सिंह मौके पर पहुंच गये तथा घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की ।
मृतक बालक दो भाई व दो बहन है । घटना के बाद बालक की माता रिन्कू देवी रोते रोते बार बार बेहोश हो जा रही थी । बहन लक्ष्मी , राशि व छोटा भाई रामनाथ भी दहाड़ मारकर रो रहे थे ।
पुनीत केशरी
No comments