संत गुरु तिलक साहेब जी की 15 वीं पुण्यतिथि पर होगा विविध कार्यक्रम
रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के रतसर - पचखोरा मार्ग स्थित कबीर आश्रम पर 13 फरवरी,शनिवार को संत गुरु तिलक साहेब जी सेवा संस्थान के तत्वाधान में सत्संग यज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया है। संत गुरू तिलक साहेब जी सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री लाल दास साहेब ने बताया कि संत गुरू तिलक साहेब जी की 15 वीं पुण्यतिथि पर पचखोरा स्थित कबीर आश्रम पर दिन में अन्य प्रान्तों से आए प्रवचन कर्ताओं द्वारा सत्संग यज्ञ का कार्यक्रम होगा। सन्ध्या काल में पूजन हवन के पश्चात बृहद् भण्डारे का आयोजन किया गया है। उक्त अवसर पर उन्होनें ने क्षेत्रवासियों से सत्संग कार्यक्रम में भाग लेकर यज्ञ को सफल बनाने की अपील की है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments