Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धूमधाम व समारोह पूर्वक मना गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय का 17 वां वार्षिकोत्सव

 


रेवती (बलिया) स्थानीय गोपाल जी स्नाकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को विद्यालय का 17 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम व समारोह पूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा विश्व विद्यालय उत्तराखंड के पूर्व कुलपति प्रो० लल्लन सिंह व सतीष चंद महाविद्यालय बलिया के प्राचार्य अरविन्द नेत्र पांडेय ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया । सपना केशरी तथा दीक्षा सिंह ने सरस्वती वन्दना " या कुन्देन्दु तुषार हार धवला"  के साथ कार्यक्रम का आगाज किया । अंकिता व अन्य ने दुर्गा स्तोत्र प्रस्तुत किया।निक्की, अभिलाषा ,बिन्दा आदि द्वारा स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया । देवेन्द्र यादव ने महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। सुप्रिया, सुष्मिता, स्नेहा,डिम्पी आदि ने"जलवा तेरा जलवा", प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं।अर्पिता,डिम्पी,ज्योति,आभा,पल्लवी,विद्या,पूजा,माया आदि ने"संदेशे आते है" प्रस्तुत कर लोगों को देशभक्ति के रंग से सरावोर कर दिया।

 अभिनव शर्मा ने देश भक्ति भाषण,विद्या सागर गुप्ता,प्रेम पाल सिंह, एवं अन्य ने सैन्य जीवन पर आधारित झांकी,अर्पिता द्वारा समाज सुधार पर वक्तव्य व कविता,मुन्ना,हेमन्त सिंह व अन्य द्वारा'ऐ कान्हा होली खेले अइह' के माध्यम से उपस्थित लोगों को होली के रंग से सरावोर कर दिया। 

इससे पूर्व कुलपति का स्वागत प्रबंधक अशोक श्रीवास्तव आदि ने स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्रम व माल्यार्पण तथा प्राचार्या डा. साधना श्रीवास्तव ने बुके देकर किया। महाविद्यालय की तरफ से टाप टेन में आये पांच छात्रछात्राओं को विशेष पुरस्कार तथा विद्यालय में आयोजित विभिन्न खेलकूद में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर अजीत श्रीवास्तव , बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ सुदर्शन गिरी, डाॅ राममनोहर,  ज्ञानेन्द्र कुमार , ओम प्रकाश श्रीवास्तव , संतोष सिंह , सुशील श्रीवास्तव , राजीव रंजन श्रीवास्तव, बीरबहादुर पाल  आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता ब्रम्हेश्वर नाथ पांडेय व संचालन विवेकानंद गिरी ने किया तथा डाॅ. काशीनाथ सिंह ने सबके प्रति आभार प्रकट किया ।


पुनीत केशरी

No comments