Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता : फाइनल मैच में बाडीगढ़ ने शाह मुहल्ले को 2-0 से हराया



रेवती (बलिया) नगर के वार्ड नं 13 दर्जी मुहल्ले में आयोजित रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाईनल मैच शाह मुहल्ला व बाड़ीगढ के बीच खेला गया । टास बाडीगढ के कप्तान मुमताज ने जीत कर पहली सर्विस की। कांटे के संघर्ष में बाड़ीगढ़ ने शाह मुहल्ले को 2 - 0 से पराजित किया । मैन ऑफ दी मैच व मैन आफ दी सीरीज़ गोलू केशरी रहे ।  मुख्य अतिथि स्थानीय थाना के एस आई मायाशंकर दूबे व विशिष्ट अतिथि एस आई अखिलेश नारायण सिंह ने विजेता टीम को 1500 रूपये नगद राशि तथा कप तथा उप विजेता टीम को 1000 नगद राशि व कप देकर अलग अलग सम्मानित किया गया । इस मौके पर समाजसेवी मांडलू सिंह, पप्पू पांडेय, मनोज  सिंह, मो. आरिफ योगेश सोनी ,मनीष चौहान , महताब आलम, मु. सद्दाम, असगर , नफीस, कैश, नौशाद आदि मौजूद रहे । अंत में आयोजन समिति के सदस्य मु. शोहराब ने समस्त आगन्तुकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया ।


पुनीत केशरी

No comments