बेरोजगारों के लिए 20 फरवरी को सुनहरा अवसर, यहाँ लगेगा वृहद रोजगार मेला
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया: जिले के बेरोजगारों को 20 फरवरी को सुनहरा अवसर मिलने वाला है। उनको रोजगार देने के उददेश्य से 20 फरवरी को जनता इण्टर कालेज नगरा के मैदान में बृहद रोजगार मेला का आयोजन होगा। आज़मगढ़ मंडल की सहायक निदेशक सेवायोजन पूनम रानी ने बताया कि इसमें 35 बड़ी नामी कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी और साक्षात्कार के माध्यम से युवकों का चयन होगा। कम्पनियों का विस्तृत विवरण विभाग की वेवसाइट पर उपलब्ध है। प्रतिभाग करने को इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष है तथा हाई स्कूल, इंटर व स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा पास हैं, अपना बायोडाटा, दो फोटो सेवायोजन कार्यालय का रजिस्ट्रेशन, समस्त शैक्षिक योग्यताओं की छायाप्रति के साथ आकर मेला में प्रतिभाग कर सकते हैं।
No comments