संदेहास्पद डाटा के सम्बंध में 20 तक जमा करें आख्या सहित अभिलेख
बलिया: शैक्षिक वर्ष 2020-21 में जनपद के दशमोत्तर व उच्च शिक्षा में अध्ययनरत सामान्य व अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं द्वारा भरे गये छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति डाटा का स्कूटनी लखनऊ एनआईसी से कर ली गई है। इसमें जिले के छात्रवृत्ति पोर्टल पर सामान्य जाति में कुल 11,125 एवं अनुसूचित जाति में कुल 8,152 संदेहास्पद डाटा प्राप्त हुआ है। संदेहास्पद डाटा शिक्षण संस्थानों के लॉगिन पर सुधार के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस सम्बंध में वांछित अभिलेख प्राप्त कर 20 फरवरी तक आख्या सहित समाज कार्यालय में जमा करना होगा। समाज कल्याण अधिकारी अभय सिंह ने सभी दशमोत्तर व उच्च शिक्षा के प्रधानाचार्य/प्राचार्य से कहा है कि संदेहास्पद डाटा डीआईओएस के माध्यम से प्रिन्ट आउट प्राप्त कर छात्र-छात्राओं से वांछित अभिलेख प्राप्त कर आख्या सहित 20 फरवरी तक कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा को दशा में सम्बन्धित छात्र-छात्राएं व संस्था उत्तरदायी होंगी।
No comments