लगने के एक दिन बाद पुनः जला 400 केवीए का ट्रान्सफार्मर
रेवती (बलिया) नगर के बीज गोदाम स्थित 400 केवीए का ट्रान्सफार्मर विगत 25 जनवरी की रात जल गया । नगर के समाजसेवी बबलू पांडेय के प्रयास से पांच दिन बाद 30 जनवरी को दूसरा ट्रांसफार्मर लगा जो एक दिन बाद 31 जनवरी की रात पुनः जल गया ।
हाल यह हो गया है कि नगर के , 5,7,6 व 13 वार्डो की जनता बिजली रहने के बावजूद दो दिन से अंधेरे में रहने के लिए विवश है । दिन में कई बार अघोषित कटौती, जम्फर गलने , तार टूटने आदि के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती सो अलग ।
पुनीत केशरी
No comments