Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

4.40 लाख की लागत से निर्मित आरओ एवं चिल्लर प्लांट का उद्घाटन विधायक ने किया फीता काटकर

 


बेल्थरारोड, बलिया। नगर पंचायत के जनता इंटर कालेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अब आरओ का पानी पीने के लिए उपलब्ध हो सकेगा। विधायक धनंजय कन्नौजिया ने शुक्रवार को जनता इंटर कालेज परिसर में 4.40 लाख की लागत से निर्मित आरओ एवं चिल्लर प्लांट का उद्घाटन पूजन अर्चन के बाद फीता काट कर किया। विधायक कहा कि बेल्थरारोड विस क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं बरती जाएगी। विस क्षेत्र के विकास के लिए मै पूरी तरह तत्पर हू।कहे कि कालेज में बने इस आरओ प्लांट से बच्चो को पीने हेतु शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। जल है तो जीवन है, और जल के एक एक बूंद में अमृत है। इसलिए पानी बचाए, तभी जीवन बचेगा। कहे कि इस प्लांट से शुद्ध पानी मिलेगा।इस अवसर कालेज के शिक्षक गण रमेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, अंजनी सिंह, पूर्व प्रवक्ता हरेंद्र सिंह, डीएन प्रजापति,राजू सोनी, रामायण ठाकुर, फतेह बहादुर सिंह, एलबी सिंह, गुड्डू पांडेय सहित शिक्षक, कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

                         


संतोष द्विवेदी

No comments