Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस हुई सख्त,7 पर गैंग्स्टर 62 पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही

 



बेल्थरारोड, बलिया । पंचायत चुनाव को देखते हुए नगरा पुलिस शांति व्यवस्था की दृष्टि से अपराधी प्रवृत्ति के साथ चुनाव में सक्रिय भूमिका वालो को पाबंद करना शुरू कर दिया है। पुलिस एक माह के अंदर जहां 7 लोगो पर गैंग्स्टर की कार्यवाही की है, वहीं 62 लोगो पर मिनी गुंडा एक्ट लगाई है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवांछनीय एवं शरारती तत्वों में खलबली मची है। थानाध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया कि जिन सात लोगो पर गैंग्स्टर की कार्यवाही की गई है,उनमें सिसवार कलां में संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से लूट एवं सरया बगडौरा में हुई हत्या के आरोपी है तथा जिन लोगो पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही हुई है,वे थाना क्षेत्र के हरदेला पकड़ी (नरही)सहित आधे दर्जन गॉव के निवासी है। वही अलग अलग गावों के चार लोगो पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है इसी के साथ तीन हजार लोगो के विरुद्ध शांति भंग के तहत उपजिलाधिकारी के यहां चालानी रिपोर्ट भेजी गई है।

                                 


संतोष द्विवेदी

No comments