एक दशक के बाद रेवती से लखनऊ के लिए रोडवेज बस के संचालन का हुआ ट्रायल
रेवती (बलिया) क्षेत्रवासियो की काफी लंबे समय से चली आ रही मांग व पूर्व विधायक तथा भाजपा नेता शिवशंकर चौहान के प्रयास से एक दशक बाद, स्थानीय बस स्टैंड से शनिवार को रेवती से लखनऊ के लिए एसी रोडवेज बस के संचालन का ट्रायल हुआ। पूर्व विधायक श्री चौहान ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार से रेवती से लखनऊ के लिए एक एसी व एक नान एसी बस का संचालन नियमित रूप से शुरू हो जायेगा । एक एसी बस सायं 7 बजे रेवती से बलिया , मऊ , आजमगढ़, फैजाबाद के रास्ते दूसरे दिन सुबह लखनऊ पहुंचेगी । पुनः रात 9 बजे लखनऊ से चलकर दूसरे दिन रेवती पहुंचेगी। इसी क्रम में एक दूसरी जनरल बस रेवती से दिन में 12 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। बताते चले कि सन 2007 में पूर्व विधायक के प्रयास से रेवती व महराजपुर (चांदपुर) से दो अलग अलग रोडवेज बस का संचालन किया गया था जो 2012 तक नियमित चली । 2012 से उक्त बसो का परिचालन लगभग एक दशक तक बंद रहा । अब रेवती से सीधे लखनऊ के लिए रोडवेज बस के सोमवार से होने वाले संचालन को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी प्रसन्नता व्याप्त है । इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय कनक, रोहित सिंह, कौशल सिंह, रंजन सिंह, अर्जुन चौहान, करण मौर्य, राजेश गुप्ता, गोलू पटेल, व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, महामंत्री राजेश केशरी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें ।
पुनीत केशरी
No comments