Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दोपही का युवा बना सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी


हल्दी, बलिया। क्षेत्र की दोपही अगरौली के प्रतिभाशाली युवक सावन कुमार दुबे पुत्र स्व० दयासागर दुबे का चयन खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। चयन का समाचार जैसे ही उसके गांव में पहुंचा सारा गांव खुशी से झूम उठा। उसके माता की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। 

    सावन कुमार ने हाईस्कूल की  शिक्षा देवरिया जिले के एक प्राइवेट स्कूल से तथा इंटरमीडिएट की शिक्षा दुबहर के राम सिंहासन किसान इण्टर कालेज से प्राप्त की। इसके बाद इन्होंने इलाहाबाद विश्व विद्यालय से बीए,परास्नातक, एलएलबी तथा एलएलएम की पढ़ाई पुरी कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे।कड़ी मेहनत के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की।और उनका चयन खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ।सावन कुमार  ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया।सावन कुमार की माता श्रीमती शैलकुमारी ने बताया कि यह शुरू से ही पढ़ने में रुचि रखता था और अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए दिन रात पढ़ाई किया करता था । इसके चयन से पूरा गांव खुशी से इतरा रहा है।इस अवसर पर इनके चाचा देवब्रत दुबे (ग्रामप्रधान),शत्रुध्न पाण्डेय(क्षेत्र पंचायत सदस्य),रामकुमार दुबे,चुन्नू,राजेन्द्र पाण्डेय,महंथ पाण्डेय,हरेराम पाण्डेय,जय प्रकाश,गणेश,द्वारिका यादव. लखन लाल यादव.अर्जुन दुबे आदि परिजनों व मित्रो के गाँव मे मिष्ठान वितरित किया।


रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments