जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यहाँ की प्रभारी प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापिका को किया निलम्बित
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया। कार्य में लापरवाही बरतने और बिना बताये करीब चार माह तक अनुपस्थित रहने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र बॉसडीह के उप्रावि रेंगहा के सहायक अध्यापिका एवं प्रभारी प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी पंडित व सहायक अध्यापिका सारिका सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। बीएसए की इस कारवाई से विभाग में हड़कंप मचा है।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी पंडित 30 जनवरी 2021 से अनवरत अनुपस्थित चल रही है। वहीं, कम्पोजिट ग्राण्ट का आहरण कर इन्होंने कोई कार्य नहीं कराया है। विद्यालय अभिलेखों को प्रभारी अध्यापक को हस्तगत भी नहीं की है। उधर,सहायक अध्यापिका सारिका सिंह 30 अक्टूबर 2020 से अनुपस्थित है। बीएसए ने अध्यापक आचरण सेवा नियमावली का घोर उल्लंघन एवं अभिलेखों को गायब करने के साथ ही अपने मूत कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता का आचरण करते कर विद्यालय प्रबन्ध कार्य में शिथिलता तथा अपरिहार्य परिस्थितियां उत्पन्न कर पाठन-पाठन बाधित करने में सस्पेंड किया है। बीएसए ने निलंबन में अवधेश कुमार राय खण्ड शिक्षा अधिकारी, बैरिया को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्हें निर्देशित किया है कि आरोप पत्र अद्योहस्तक्षरी से अनुमोदित कराकर जांच की कार्यवाही 15 दिन के अन्दर पूर्ण करें। निलंबन अवधि में बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं को उप्रावि बांसडीह से सम्बद्ध किया है।
No comments