Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कृषि कानुनो की वापसी की मांग को लेकर निकाली गई जुलूस

 


मनियर (बलिया) स्थानीय कस्बा में रविवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा एवं संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में दर्जनों लोगों ने तीन कृषि कानुनो की वापसी की मांग को लेकर चांदूपाकड़ से जुलूस निकाल कर परशुराम स्थान, बस स्टैंड होते हुए पुनः चान्दुपाकड मे शिवमन्दिर के पास एक जनसभा में तब्दील हो गया । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह कृषि कानून केवल किसानों के ही खिलाफ नहीं है बल्कि मजदूरों और गरीबों, छोटे व्यपारियों, मध्यम वर्ग के भी खिलाफ है। इस कानून के लागू होने के बाद सरकारी मंडियां समाप्त हो जाएगी, सरकारी गल्ले की दुकानें बंद हो जाएगी। अनाज पूंजीपतियों के तिजोरी में बंद हो जाएगा। गरीब भूखों मरने के लिए विवश हो जांएगे। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार जबतक काले कृषि कानून वापस नहीं लेगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर संतोष सिंह, रामराज वर्मा, हरेन्द्र आजाद, अमरजीत मानववंशी,सत्यप्रकाश सिंह, अख्तर अली, लक्ष्मण पांडे, देवेन्द्र प्रताप मिश्र, दिनेश राजभर, सुरेश चौहान, कृष्ण कुमार आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता मंतोष पटेल एवं संचालन यमुना वर्मा ने किया।



राममिलन तिवारी

No comments