जानें सुदिष्ट बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रो ने एसडीएम को दी अनशन की चेतावनी
बैरिया(बलिया) सुदिष्ट बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्ट पूरी के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के मनमानी व लापरवाही के खिलाफ उपजिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक को गुरुवार को ज्ञापन देकर आगामी 20 फरवरी से आमरण अनशन की घोषणा की है।कहां है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन व स्थानीय प्रशासन शांति व्यवस्था कायम रखना चाहता है, तो छात्र छात्राओं का परीक्षा फल तत्काल सुधारें।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते बने गाइड लाईन के अनुसार जो छात्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हुए उन्हें 32_32 नंबर देकर पास कर दिया गया है। वही जो परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें फेल कर दिया गया है। जबकि नियमानुसार पिछले परीक्षा के आधार पर नंबर देना था। फल स्वरुप मेधावी छात्रों का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में इसे तत्काल इसे सुधारा जाए। अन्यथा शनिवार को महाविद्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू होगा। ज्ञापन देने वालों में रंजन गुप्ता, भीम कुमार शाह ,प्रदीप कुमार, जितेंद्र पासवान, हरीश मौर्य,रवि मौर्या,अमित शर्मा, राजकुमार यादव, संजीत यादव सहित दर्जनों छात्र नेता शामिल थे। उपजिलाधिकारी ने उनके ज्ञापन को उचित माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को भिजवाने और इस संबंध में बात करके कार्रवाई कराने का भी आश्वासन दिया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments