Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आम आदमी पार्टी जिला पंचायत चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी : अनूप पांडेय

 


मनियर, बलिया । शिक्षा स्वास्थ्य बिजली जैसे मूलभूत समस्याओं को जनता के लिए निशुल्क उपलब्ध दिल्ली की सरकार करा रही है इसी प्रकार का मॉडल उत्तर प्रदेश की जनता के सामने देना चाहते हैं।

उक्त बातें सिकंदरपुर विधानसभा के धनौती गांव में शुक्रवार को  आयोजित विधानसभा के सम्मेलन में उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी एवं पूर्वांचल विंग अध्यक्ष अनूप पांडेय ने कहा।

 उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिला पंचायत चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी। जिला पंचायत के प्रत्याशियों के चयन हेतु उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में बैठक हो रही है। वर्तमान देश के बजट में पूर्वांचल के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया जो निराशाजनक है। महंगाई और बेकारी तेजी के साथ बढ रही है। गुजरात मॉडल पूरी तरीके से फेल हो चुका है। जनता केजरीवाल मॉडल के प्रति आकर्षित हो रही। बैठक के दौरान सिकंदरपुर विधानसभा में पदाधिकारियों की बैठक में उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी एवं पूर्वांचल विंग के अध्यक्ष अनूप पांडेय सिकंदरपुर विधानसभा के अध्यक्ष विजय राजभर एवं नवीन कुमार को महासचिव का पदभार दिया ।

बैठक में डॉ प्रदीप कुमार अध्यक्ष आम आदमी पार्टी बलिया महासचिव राजेश सिंह बलिया विधानसभा प्रभारी रण विजय गुप्ता फेफना विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण सिंह सेंगर जे पी सिंह जी इत्यादि मैजूद रहे।



राममिलन तिवारी

No comments