चाकूबाजी में घायल युवक के पिता की तहरीर पर माँ बेटे पर मुकदमा दर्ज
मनियर, बलिया । क्षेत्र के पनिचा में सोमवार की देर शाम दो युवकों के हुए विवाद में हुई चाकूबाजी में घायल पुत्र के पिता की तहरीर पर मनियर पुलिस ने मां और उसके पुत्र के उपर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मां की गिरफ्तारी की तलाश में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि पुरानी रंजीश को लेकर पनिचा गांव में दो युवक आपस में भिड़ गए। मारपीट के बाद एक युवक ने चाकू से दूसरे युवक पर हमला कर दिया। जिससे निरंजन सिंह 20 वर्ष घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक के पिता अजय सिंह ने मनियर थाने पर दिये गये तहरीर में दर्शाया है कि मेरे पुत्र को मेरे ही गांव निवासी सोनू वर्मा पुत्र रमाशंकर वर्मा ने मेरे पुत्र को चाकू से जान लेवा हमला कर घायल कर दिया है। मेरे पुत्र के घायल होने के बाद उसकी मां ने गाली गलौज देते हुए ललकारने लगी। हम सभी घायल पुत्र को स्थानीय चिकित्सक के पास लें गए। गम्भीर स्थिति देख डाक्टर ने बलिया भेज दिया। जहां इलाज चल रहा है।
तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को पकड़कर कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रिपोर्ट राममिलन तिवारी
No comments