छापेमारी कर पांच उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस किए निलंबित
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया: जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर तीन तहसील के एसडीएम व कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद की दुकानों पर छापेमारी की। एसडीएम रसड़ा मोतीलाल व जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार की संयुक्त टीम ने रसड़ा क्षेत्र में उर्बरक की दुकानों से चार संदिग्ध नमूने लिए। साथ ही श्रीनाथ फर्टीलाइजर रसड़ा, बाबा खाद भंडार रसड़ा , मे. दुर्गा खाद एवं बीज भंडार का लाइसेंस निलम्बित किया। वहीं, एसडीएम बैरिया व जिला कृषि रक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने बैरिया क्षेत्र में छापेमारी कर तीन संदिग्ध नमूने लिए और दो उर्वरक व्यवसायियों वर्मा खाद भंडार रेवती, अंकुर खाद भंडार रेवती के लाइसेंस निलंबित किए। एसडीएम सिकंदरपुर व अपर जिला कृषि अधिकारी ने सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र में उर्वरक व्यवसायियों की दुकानों पर छापेमारी कर दो नमूने एकत्र किए।
Post Comment
No comments