जानें कब तक है छात्रवृत्ति आवेदन अग्रसारित करने की अंतिम तिथि
बलिया: अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय ने बताया है कि भारत सरकार के नेशनल पोर्टल पर संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति योजना में आनलाईन किये गये आवेदन को संस्था स्तर से अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 05 फरवरी है।
उन्होंने सभी शिक्षण संस्थान एवं छात्र/छात्राओं से कहा है कि प्रत्येक दशा में अपने आवेदन का आनलाईन अग्रसारण संस्था स्तर से अन्तिम तिथि 5 फरवरी तक करना सुनिश्चित करें। साथ ही हार्ड कापी समस्त संलग्नकों सहित 10 फरवरी तक कार्यालय अल्पसंख्यक कल्याण विकास भवन बलिया में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments