लावारिस हालत में भटकती बच्ची को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंपा
बेल्थरारोड,बलिया। उभाव पुलिस ने शुक्रवार को पांच वर्षीय भटकती बच्ची को उसके परिजनों का पता लगाकर सौंप दिया।मायके जाने के दौरान मां का हाथ छूट जाने से बच्ची बिछुड़ गई थी। बेटी को खोजने में मां का भी रोकर बुरा हाल हो गया था।
सीयर चौकी इंचार्ज आर के सिंह हमराहियों के साथ बेल्थरारोड त्रिमुहानी के समीप वाहन चेकिग कर रहे थे। तभी किसी ने उन्हें लावारिस हालत में भटकती बच्ची की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज तुरन्त मौके पर पहुंच कर बच्ची को सुरक्षित पुलिस चौकी ले आए तथा उसे कुछ खाने पीने को दिए। इसके बाद बच्ची से नाम पूछे, जिसपर उसने अपना नाम खुशी उर्फ आराध्या पिता का नाम गोलू व मां का नाम सीमा बताया। इसके आधार पर पुलिस बच्ची के फोटो संग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संपर्क किया। दोपहर दो बजे आसपास बच्ची की पहचान पारसनाथ गुप्ता निवासी इब्राहिमपट्टी थाना भीमपुरा की पुत्री के रूप में की गई। पुलिस ने कस्बे में रहने वाले बच्ची के मामा महावीर कुमार गुप्ता के माध्यम से परिजनों को बुलाकर सौंप दिया। अपनी बेटी को पाकर मां तथा परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिसने भी पुलिस की सक्रियता को नजदीक से देखा,पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते दिखे।
संतोष द्विवेदी
No comments