Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां सड़क दुर्घटना में गई छात्र की जान



दुबहड़,बलिया। कोतवाली थाना अंतर्गत जमुआ चट्टी के पास सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में टेंपो सवार एक किशोर की मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजनों एवं गांव में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार राजू यादव पुत्र छोटेलाल यादव ( 16 वर्ष ) सोमवार की सुबह घोड़हरा से टेंपो में सवार होकर माल्देपुर स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ने जा रहा था। अभी वह जमुआ के पास पहुंचा ही था कि बलिया की तरफ से आ रहे तेज मोटरसाइकिल सवार ने ई-रिक्शा को ओवरटेक करने के दौरान ड्राइवर के पिछली सीट पर किनारे बैठे राजू यादव को जोर से धक्का मार दिया। जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। टेंपो में सवार उसका पड़ोसी साथी विकास एवं अन्य  यात्रियों ने आनन-फानन में उसे बलिया चिकित्सालय पहुंचाया। जहां किशोर की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बाहर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन बाहर जाते समय रास्ते में किशोर की मौत हो गई। किशोर अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। उसकी छोटी-छोटी तीन बहने हैं। विगत 05 नवंबर 2020 को ही किशोर के चचेरे भाई संदीप यादव उर्फ सोनू यादव सहित घोड़हरा निवासी तीन युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके कारण परिजनों में हाहाकार एवं गांव में शोक की लहर व्याप्त है।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments