बलिया की नवागत डीएम अदिती सिंह ने संभाला चार्ज
By:Dhiraj Singh
बलिया। हापुड़ से स्थानांतरित अदिति सिंह ने शनिवार को बलिया डीएम का चार्ज सम्भाल लिया। वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में शाम 5.40 बजे पहुंची IAS अफसर अदिति सिंह ने कार्यभार ग्रहण की। दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र से स्नातक तथा परास्नातक करने के बाद एम. फिल की शिक्षा पूरी करने वाली अदिति सिंह ने 2009 बैच की आईएएस है।
12 अप्रैल 2012 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में अदिति सिंह को पहली तैनाती लखनऊ में मिली थी। वह, वहीं मुख्य विकास अधिकारी बनीं। अदिति सिंह पहली बार 2 फरवरी 2013 को पीलीभीत की डीएम बनी। रायबरेली, सुल्तानपुर, उन्नाव तथा हापुड़ में बतौर जिलाधिकारी रह चुकी अदिति सिंह ने बलिया डीएम का चार्ज ली। इस मौके पर सीडीओ डा. विपिन जैन, वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) अमित राय इत्यादि मौजूद रहे।
No comments