Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा


मनियर, बलिया । बाँसडीह से मनियर होते हुए सिकन्दरपुर तक हुई चौडीकरण सड़क (टु लेन सड़क) जगह जगह टुट चुकी है जिससे प्रत्येक सड़क पर चलने वाले राहगीरो का कही न कही दुर्घटना घट रही है । क्षेत्र के बहदुरा पुल के पास ड्राइवर की सूझबूझ से सोमवार की रात एक पिक अप गहरे खाई में पलटने से बाल-बाल बची ।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात दस बजे भैंस लदी पिक अप दतहा से वाया मनियर होते हुए सिकन्दर पुर की तरफ जा रही थी  बहदुरा रेगुलेटर के पास बने पुल के उतरी उत्तरी छोर पर पश्चिम की तरफ खाई की ओर चली गई ।पिकअप का कुछ हिस्सा गड्ढे की तरफ चला गया था ।ड्राइवर ने तत्काल ब्रेक लगाकर पिकअप को रोक लिया और खाई में पलटने से बचा लिया। हो हल्ला मचाया आसपास के लोग जुटे व पिपक से बाहर मवेशियो को निकाला । बतादे कि पीडब्लूडी विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है ।जिस जगह पर खायी है  वहां कोई संकेतक नहीं लगाया गया है। बहादुरा पुल की उत्तरी छोर पर पश्चिम तरफ मिट्टी खिसक जाने के कारण खाई बन गया है।  सुबह लोगों की भीड़ जुटी और जेसीबी मशीन लगाकर पिकअप को सड़क पर खिंचवाया। कुछ दिन पूर्व मोपेड पर बकरी लेकर जा रहा व्यक्ति भी गहरी खाई में पलट गया था जिसके कारण दो बकरियां मर गई थी । कुछ दिन पूर्व एक बोलेरो भी खाई में पलट गई थी जिसको जेसीबी से निकाला गया था। सड़क नहीं बनाए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने शासन प्रशासन का इस तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है ताकि आगे किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।



राममिलन तिवारी

No comments