दुष्कर्म के आरोपी की जमानत खारिज
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : अपर सत्र न्यायालय viii/ विशेष न्यायालय पाक्सो एक्ट बलिया द्वारा दुष्कर्म के आरोपी की जमानत खारिज की गयी ।मु0अ0सं0- 177/20 धारा 363/376D IPC व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त जो दिनांक 25.12.2020 को समय 05.30 सायं को नाबालिक पीड़िताए उम्र करीब साढ़े 12 वर्ष व 15 वर्ष को सह अभियुक्त के साथ मिलकर बहला फुसलाकर भगाकर सह-अभियुक्त व अभियुक्त द्वारा बारी बारी से बलात्कार किया गया था । आज दिनांक 23.02.2021 को उभय पक्षो की बहस सुनने के बाद मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त की जमानत की अरजी खारिज कर दी गयी ।
No comments