पुण्यतिथि पर दीनदयाल उपाध्याय को दी गई श्रद्धांजलि
रेवती (बलिया) भारतीय राजनीतिक विचारधारा में नवीन दिशा (सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, अंत्योदय आदि) के भगीरथ, भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के 54 वीं पुण्यतिथि पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य कौशल सिंह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पार्पण के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।| इस अवसर पर कौशल सिंह ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एक ऐसे युगदृष्टा थे जिनके द्वारा बोये गए विचारों व सिद्धांतों के बीज ने देश को एक वैकल्पिक विचारधारा देने का काम किया। उनकी विचारधारा सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए थी । इस मौके पर भाजयुमो के जिला महामंत्री अर्जुन चौहान, मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, झाबर पांडेय, मुकेश पांडेय, संजय पाल, प्रमोद चौहान , दिनेश गिरि आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments