जन्मदिन का केक घर ले जा रहे तीन मित्रों पर गिरी जर्जर बिजली के तार तीनों की मौत, क्षेत्र में कोहराम
बैरिया, बलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के दलजीत टोला (सिताबदियारा ) निवासी छोटू कुमार सिंह पुत्र भुटेली सिंह (17) वर्ष ,अनुज कुमार सिंह पुत्र सुनील सिंह (26) वर्ष ,सोनू कुमार गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता (22) वर्ष बुधवार की दोपहर तीनो मित्र एक बाइक पर सवार होकर गाँव से बैरिया बाजार गए वहां से अनुज अपने चचेरे छोटे भाई का केक लेकर वापस शिवन टोला पहुँचे जहां पर अनुज व सोनू गुप्ता दोनो युवक एक साइबर कैफे पर अपना फारेस्ट विभाग में किसी पद पर निकली वैकेंसी में आवेदन किया और वहां से तीनों मित्र पुनः बाइक पर सवार होकर अपने गाँव के लिए चल दिये अभी थाना क्षेत्र के शोभा छपरा गाव स्थित लालझरी देवी इंटर कालेज के समीप पहुँचे ही कि अचानक बिजली विभाग का जर्जर एच टी तार उनके बाइक के हैंडिल पर जा गिरा और बाइक ये तीनो युवक अनियंत्रित होकर बाइक सहित जमीन पर गिरकर जलने लगे ।इन्हें थोड़ा भी अपने आपको बचाने का मौका नही मिला ।और तीनों युवको की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।यह घटना शोभा छपरा गाँव के किसी किसान ने देखा और पहले 108 नम्बर एम्बुलेंस को फोन लगाना शुरू किया ।साथ आसपास के गाँवो में भी इसकी सूचना दी संयोग से इन युवकों को की पहचान उक्त गाँव की हुई और जैसे ही उस गाँव मे सूचना मिली कि पूरा गांव कोहराम मचाते हुए अपने गाँव से सैकड़ो महिला पुरुष साधन व पैदल चलकर करीब चार किलोमीटर दूर घटना स्थल पर पहुँच गए ।जहां आसपास के गाँवो के भी हजारों की संख्या में लोग पहुँच गए । और इस बात को लेकर एकत्रित भीड़ द्वारा करीब तीन घण्टे तक कभी एन एच 31जिन्न बाबा स्थान के पास जाम करने का प्रयास करते रहे तो कभी इस डी एम का घेराव कर एस डी एम मुर्दाबाद ,बिजली विभाग मुर्दा बाद ,सांसद मुर्दाबाद, विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे ।वही एस डी एम को एन एच31 जिन्न बाबा स्थान से पैदल लेकर पूरे भीड़ का काफिला करीब ढाई किलोमीटर तक घटना स्थल पर पहुँचे ।उपजिलाधिकारी व एस एच ओ संजय कुमार त्रिपाठी के समझाने पर पीड़ित पक्ष तो मान गया और शवों को पुलिस के कब्जे में लेने की अनुमति दे दी ।लेकिन वही उपस्थित अन्य गाँवो की भीड़ ने शव को न ले जाने देने पर आमादा हो गए लगा कि अब दोनो पक्षों में मारपीट हो जाएगी लेकिन एस एच ओ बैरिया के समझाने से शव तो उठ गए लेकिन उपजिलाधिकारी को भीड़ ने अपने कब्जे में रख लिया ।और बिजली विभाग के अधिकारियों के आने की मांग पर समाचार लिखे जाने तक उन्हें रोक रखा है ।
वी चौबे
No comments