ट्रक की टक्कर से बाईक सवार पति पत्नी घायल
रेवती (बलिया) रेवती - बैरिया मुख्य मार्ग पर सोमवार के दिन ट्रक और बाइक में लक्ष्मीपुर चौबेछपरा ढ़ाला के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि रेवती थाना क्षेत्र के अलखदियरी गांव निवासी 40 वर्षीय कन्हैया तुरहा अपनी 35 वर्षीय पत्नी पार्वती को बाइक से लेकर बैरिया के तरफ जा रहे थे । वे लक्ष्मीपुर और चौबेछपरा ढ़ाला के बीच पहुंचे तो सड़क पर उत्पन्न एक गड्ढ़े की वजह से बाइक असंतुलित हो गयी तथा पीछे से आ रही ट्रक के धक्के से दोनो पति पत्नी सड़क पर गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गए। घायला अवस्था में दोनो को लेकर रेवती पुलिस सीएचसी रेवती पहुंची । जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर चोट के चलते पार्वती देवी को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया । स्थानीय पुलिस ने धक्का मारने वाले ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
पुनीत केशरी
No comments