गर्भवती हो जाने के बाद प्रेमी द्वारा शादी से इनकार किये जाने पर प्रेमिका पहुँची थाने जानें फिर क्या हुआ
मनियर, बलिया । शादी का झांसा देकर एक युवक युवती से लम्बे समय से शारीरीक शोषण करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश मे आया है जिसमे युवती के गर्भवती हो जाने के बाद प्रेमी द्वारा शादी से इनकार किये जाने के बाद युवती ने न्याय का आस मे पुलिस का दरवाजा खटखटाया । बाद मे आपसी राजामंदी से गुरूवार की रात दोनो की शादी थाने के पास शिव मन्दिर मे शादी हुई । बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती का पड़ोस के ही एक युवक से करीब 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । युवक युवती को शादी का झासा देकर अबैध सम्बन्ध बनाया युवती के गर्भवती हो जाने के बाद गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा गर्भपात नही कराने पर शादी से इन्कार कर दिया जिससे गुस्सायी युवती ने थाने पर पहुच कर आप बीती बतायी व घर का दरवाजा वन्द कर ली जिससे पुलिस के हाथ पाव फुलने लगा ।
बताया जाता है कि दोनो पक्षो को थाने लायी । थाने पर युवती द्वारा दिए गये तहरीर के अनुसार युवक ने युवती से शादी का झांसा देकर 2 साल से अवैध संबंध बनाता रहा। इसी बीच युवती गर्भवती हो गई ।जब युवती युवक से शादी करने का दबाव बनाने लगी तो युवक शादी करने से इनकार करते हुए गर्भपात कराने को कहने लगा जो युवती को मंजूर नहीं था ।अंत में युवती ने मनियर थाने पर तहरीर देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। पुलिस की सक्रियता से दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हुए तथा थाने के पास शिव मंदिर में दोनों की शादी जय माल डालकर संपन्न हुआ।क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सम्बन्घ मे थानाध्यक्ष शैलेश सिह ने कहा कि तहरीर नहीमिली है मामला संज्ञानमे है परिजनो के आपसी तालमेल से युवक युवती शादी कर लिए ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments