यात्री सुविधाओं के विस्तार व रेलवे स्टेशन बरकरार रखने के लिए रेलमंत्री को संबोधित दिया गया ज्ञापन
रेवती (बलिया) स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार तथा हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरकरार रखने के लिए भाजपा नेता भोला ओझा ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को संबोधित एक ज्ञापन नई दिल्ली में रेल मंत्रालय को दिया है ।
दिये गये ज्ञापन में मुख्य रूप से रेवती नगर सहित क्षेत्र के 26 ग्राम पंचायतों की लगभग चार लाख आबादी को देखते हुए बीते वर्ष हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरक़रार रखने के लिए व यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग की है । श्री ओझा ने बताया कि रेवती नगर पंचायत के साथ साथ ब्लाक मुख्यालय भी है । आजादी से पूर्व रेल परिचालन शुरू होने के बाद से स्टेशन के रूप कार्यरत है । यात्री सुविधाओं के विस्तार व बलिया सियालदह, सदभावना एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए 2004 से 2016 तक रेल चक्का जाम सहित दर्जनो बार धरना प्रदर्शन के साथ ज्ञापन दिया जा चुका है । सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा को भी व्यापार मंडल व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व ज्ञापन दिया जा चुका है । किन्तु अभी तक रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे स्टेशन बरकार रखने के लिए कोई अधिकृत नहीं की गई है जिसके चलते नगर क्षेत्र की जनता में गहरा आक्रोश व्यापत है ।
पुनीत केशरी
No comments