दोपहिया वाहन के धक्के से महिला की मौत
गड़वार(बलिया) : गड़वार-रतसर मुख्य मार्ग पर स्थित बड़सरी गांव में शुक्रवार की देर शाम को दोपहिया वाहन के टक्कर से बाजार जा रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं वाहन सवार टक्कर मार के बाद भाग गया।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार बड़सरी गांव निवासी मंजू देवी उम्र लगभग(54)वर्ष पत्नी सूर्यदेव वर्मा चट्टी पर दवा लेने पैदल ही जा रहीं थीं।तभी गड़वार की तरफ से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित दोपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। मंजू वहीं गिर कर छटपटाने लगीं।मंजू के सिर में गंभीर चोटें आईं जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया।आननफानन में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। उपस्थित भीड़ में से किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजीव सिंह ने शव को कब्जे में लेकर थाने चले आए और पंचनामा कर शव को अंतय्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
वहीं थाना प्रभारी राजीव सिंह ने परिजनों को यथासंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments