केसवानी वैश्य सभा के तीसरी बार अध्यक्ष बने वीरबहादुर केशरी
बैरिया (बलिया) गत रविवार की देर सायं बैरिया स्थित सत्यनारायण केसरी के आवास पर केसरवानी वैश्य सभा बैरिया नगर के पदाधिकारियों का चुनाव सोनबरसा इकाई के अध्यक्ष / पर्वेक्षक अरूण कुमार केशरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के चुनाव में रामबिहारी केशरी व वीरबहादुर केशरी के बीच कांटे की टक्कर रही। कुल 29 मत पोल हुए । जिसमें 23 मत वीरबहादुर केशरी , 3 मत रामबिहारी केशरी को पड़े । 3 मत रद्द हो गया । इस तरह 20 मत से तीसरी बार वीरबहादुर केशरी अध्यक्ष निर्वाचित हुए । साथ ही शेष अन्य पदाधिकारीयों का चुनाव सर्वसहमति से संपन्न हुआ । जिसमें सत्यनारायण केशरी उपाध्यक्ष, सोहन केशरी मंत्री, संजय केशरी कोषाध्यक्ष, उमेश केशरी सामग्री मंत्री तथा राम बिहारी जी संरक्षक चयनित किये गये । अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य सभा जनपद बलिया के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल केशरी, नगर केसरवानी वैश्य सभा रेवती के मंत्री शंकर जी केशरी , अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी, युवा केसरवानी वैश्य सभा रेवती के सदस्य भोला केशरी ने निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है ।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments