आया था दोस्त के यहां नौकरी के लिए और दोस्त की पत्नी को लेकर हुआ फरार
हल्द्वानी : आया था दोस्त के यहां नौकरी के लिए और दोस्त की पत्नी को लेकर हुआ फरार जी हां । दोस्त के पास नौकरी की तलाश में आया युवक उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया। परेशान पति ने कोतवाली में न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आवास-विकास निवासी युवक का कहना है कि किच्छा निवासी दोस्त रवि नौकरी की तलाश में बीते मंगलवार को आया और उसकी अनुपस्थिति में घर पर रुक गया।
डेस्क
No comments