ग्राम प्रधान ने निराश्रित गरीबों को नि:शुल्क कम्बल किए वितरण
रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़वार मे बुद्धवार को निवर्तमान प्रधान राजकमल यादव ने शीतलहर और कड़ाके की ठंढ से ठिठुर रहे गरीबों व असहायों को निःशुल्क कम्बल वितरण किया। कम्बल पाकर निराश्रित व बृद्धजनों के चेहरे खिल उठे। शीतलहर और ठंढ को देखते हुए उन्होंने बृद्धा, विकलांग, विधवा व निराश्रित व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके पास जाकर कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि हमने हमेशा गांव के जरुरतमन्द लोगों के लिए काम किया औरशासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ गांव के लोगो को दिया। गांव की सड़कों को बनाना, लोगों को शौचालय व आवास में पूरी पारदर्शिता के साथ काम करते हुए हमने विकास किया है। ठंढ एवं शीतलहर से उत्पन्न होने वाली परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए निराश्रित, असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सैकड़ो लोगों को कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर मुन्ना यादव, छोटेलाल यादव, राहुल चौधरी, रंगोला, रजनीश,मनोज मौजुद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments