आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में युवक घायल
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के पनीचा मे किसी बात को लेकर सोमवार को हुए विवाद मे चले चाकू से एक 18 वर्षिय युवक घायल हो गया ।आस पास के लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पहुचाया जहा से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।मिली जानकारी के अनुसार पनीचा निवासी निरंजन सिह 18 वर्ष पुत्र अजय सिह से किसी बात को लेकर उक्त गााँव निवासी सोनु वर्मा से किसी बात को लेकर पहले से कोई विवाद चल रहा था किसी बात को लेकर सोमवार की देर शाम विवाद हो गया जिसमे चले चाकू से निरंजन सिह घायल हो गये जिससे भगदड़ मच गयी। आसपास के लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पहुचाया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहा भी हालत नाजुक बतायी जाती है इस सम्बन्ध मे पुछे जाने पर थानाध्क्ष नागेश उपाध्याय ने बताया कि दो युवको विवाद मे एक युवक घायल है अभी तहरीर नही पडी है।
राममिलन तिवारी
No comments